Voter Card Mobile Number Link: 2022 में ऐसे करे वोटर Card में मोबाइल number लिंक, जाने पूरी प्रक्रिया

Voter Card Mobile Number Link: अगर आपका वोटर कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं हैं तो वोटर कार्ड से किसी भी प्रकार का बदलाव करने में आपको बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं इन परेशानियों को दूर करने के लिए अगर आप भी अपना वोटर कार्ड मोबाइल number से लिंक करवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे पोस्ट को अच्छे से पढ़े |

किस प्रकार आप अपने वोटर कार्ड में खुद से ही ऑनलाइन के माध्यम से मोबाइल number लिंक कर सकते हैं तो आइये इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे की वोटर कार्ड को मोबाइल number से लिंक कैसे करते है |

इसके साथ साथ इससे जुडी सभी जानकारी को नीचे विस्तार से बताया गया हैं इसके लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े | अपने वोटर कार्ड में अपना मोबाइल number लिंक करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

Voter Card Mobile Number Link

Voter Card Mobile Number Link: Overview

Article name  Voter Card Mobile Number Link
Who can Link Voter Card धारक
Mode Online
Official Website  Click Here

Voter Card Mobile Number Link

Voter Card को मोबाइल से लिंक करवाना पहले बहुत मुश्किल का काम लगता था क्योकि इसके लिए आपको अपने क्षेत्र के निर्वाचन कार्यालय में जाकर वोटर कार्ड को मोबाइल number से लिंक करवाना पड़ता था लेकिन अब आप खुद ही अपना वोटर कार्ड ऑनलाइन के माध्यम से बड़ी आसानी से मोबाइल number से लिंक सकते हैं |

ऐसे करे वोटर कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक

अपने वोटर card को मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना होगा उसके बाद आप अपने वोटर card को मोबाइल number से लिंक कर सकते हैं | इस बारे में नीचे स्टेप्स दिए हैं आप उन स्टेप्स को फॉलो करके website पर रजिस्टर कर सकते हैं |

ऐसे करे National Voter Services Portal पर अपने आप को Register

  • इस website पर अपने आप को रजिस्टर करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल website पर जाना होगा official website का लिंक आपको नीचे उपलब्ध करा दिया गया हैं |
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहाँ Login/Register का option मिलेगा |
  • option पर क्लिक करने के बाद वहाँ एक नया पेज ओपन होगा |
  • उस पेज पर ही आपको Don’t have accounts , Register as a new User का लिंक मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना हैं |
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको रजिस्टर करने के लिए एक फॉर्म मिलेगा |
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को आप ध्यानपूर्वक सही सही भरकर जमा कर देंगे |
  • उसके बाद आपको अपना  login I’d और password मिलेगा |
  • आप इस login I’d और password को अपने पास save करके रख सकते हैं |
Voter Card Mobile Number Link ऐसे करे वोटर कार्ड मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आवेदन

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपना वोटर card को मोबाइल number से लिंक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे

  • वोटर card को मोबाइल number से लिंक करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल website पर जाकर आप अपने login I’d और password से इसको login कर लेंगे |
  • login के बाद आपको website के homepage पर Application for correction का फॉर्म मिलेगा |
  • जिसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसपर पूछे गए सारे डिटेल्स को आप भर सकते हैं |
  • form भरकर submit करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको Correction of Entries के option पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने update फॉर्म मिलेगा जिसको आप सही प्रकार से भरकर सबमिट कर देंगे |
  • submit करने के बाद आपको रसीद संख्या मिलेगी |
  • इस रसीद संख्या को आप अपने पास save रख सकते है |
  • इस प्रकार आप अपना वोटर card को मोबाइल द्वारा लिंक कर सकते हैं |

Important Links

For online Login/Register Click HereVoter Card Mobile Number Link
For voter card mobile number link Click Here
Official website Click HereVoter Card Mobile Number Link

 

    यह भी पढ़े

सारांश

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके |

धन्यवाद !!!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *