TNPSC Recruitment 2022|1089 पदों पर भर्ती यहाँ करे आवेदन

TNPSC Recruitment 2022|1089 पदों पर भर्ती यहाँ करे आवेदन

Contents hide
1 TNPSC Recruitment 2022|1089 पदों पर भर्ती यहाँ करे आवेदन

TNPSC Recruitment 2022 : टीएनपीएससी(तमिलनाडू लोक सेवा आयोग) ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यदि आप भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको इन पदों के लिए अवश्य ही आवेदन करना चाहिए।

इस लेख में आपको टीएनपीएससी(Tamil Nadu Public Service Commission) के सभी पदों की जानकारी विस्तार दे दी जाएगी। आपको यह लेख ध्यान से, अंत तक पड़ने है। इस आर्टिकल को पड़ने के बाद आपको कोई ओर आर्टिकल पड़ने की आवश्यकता नही होगी।

TNPSC Recruitment 2022

टीएनपीएससी लोक सेवा आयोग की जानकारी (TNPSC Recruitment 2022)

TNPSC Job Vacancy 2022 में आवेदन करने से पहले आपको जॉब नोटिफिक्शन पढ़(Read Job Notifiction) लेनी है। इसके बाद आपको इस जॉब वेकेंसी की ऑफिसियल वेबसाइट जाकर ऑनलाइन आवेदन कर देना है।

यदि आपको टीएनपीएससी जॉब नोटिफिक्शन है तो आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट कर आप जॉब नोटिफिक्शन डाउनलोड कर सकते है और फिर आपको इससे पढ़ लेना है।

इस भर्ती में चयनित का वेतन अच्छा खासा रहने वाला है, पद भी बड़ा है। इसमें चयन होने पर आपका वेतन 19,500 रुपए से लेकर 71,900 रुपए प्रति माह हो सकता है, वेतन पद के ऊपर निर्भर रहेगा।

यह भी पढे,

Madras High Court Recruitment 2022

India Post GDS Recruitment 2022

टीएनपीएससी ग्रुप वन वैकेंसी 2022

TNPSC Group 1 Vacancy 2022 : टीएनपीएससी लोक सेवा आयोग भर्ती की नोटिफिकेशन के अनुसार, डिप्टी कलेक्टर के 18 पद, असिस्टेंट कमिश्नर के 25 पद, डिप्टी सुपरटेंडेंट ऑफ पुलिस के 26 पद और 7 पद असिस्टेंट डारेक्टर ऑफ रूरल डेवलपमेंट के है। इन सभी पदों पर के लिए भर्ती का लेवल 22 के तहत 56100 रुपए 295700 रुपए प्रति माह तक का वेतन होगा।

यह सभी भर्ती Group-A की इसमें आपका वेतन बहुत ही अच्छा होने वाला है, इसके लिए बस आपको परीक्षा में चयन होना है।

टीएनपीएससी लोक सेवा आयोग भर्ती की महत्वपूर्ण तिथि

भर्ती का स्टेटस तिथि/दिनांक 
आवेदन के लिए आरंभिक तिथि 30 जुलाई 2022 से
आवेदन हेतु अंतिम तिथि 27 अगस्त 2022 तक 

टीएनपीएससी लोक सेवा आयोग भर्ती की शैक्षिक योग्यता 

टीएनपीएससी लोक सेवा आयोग भर्ती के आवेदन हेतु शैक्षित योग्यता सभी पदों के लिए अलग अलग है। एक्जीक्यूटिव ऑफिसर पदों के लिए शैक्षित योग्यता कला या विज्ञान या फिर वाणिज्य में स्नातक डिग्री होना चाहिए। इसी प्रकार सभी पदों की योग्यता पदों के ऊपर निर्भर है। सभी पदों की योग्यता जानने हेतु आपको इस जॉब वेकेंसी की नोटिफिकेशन पढ़ लेनी है।

भर्ती के लिए आयु सीमा

यदि भी इस पद के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपकी उम्र 25 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए तभी आप इसमें आवेदन कर सकते है। अन्यथा आप इस पद के लिए पत्र नही होंगे।

प्रति महा वेतन कितना मिलेगा

अन्य सभी के वेतन की जानकारी के लिए आपको नोटिफिक्शन पढ़ लेना है, एक्जीक्यूटिव ऑफिसर पद के लिए वेतन नीचे दिया है।

पद का नाम वेतन प्रति माह 
एक्जीक्यूटिव ऑफिसर20,600 रुपए से 75,900 रुपए तक का वेतन प्रति माह मिलेगा

चयन प्रक्रिया क्या होगी?

टीएनपीएससी लोक सेवा आयोग भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया कुछ इस तरह की है, पहले आपकी लिखित परीक्षा(Written Exam) ली जावेगी इसके कुछ ही दिन आपका साक्षात्कार(Interview) होगा। आपको कुछ दिन पूर्व ही सूचित कर दिया जाएगा।

 टीएनपीएससी लोक सेवा आयोग भर्ती हेतु आवेदन शुल्क

 टीएनपीएससी लोक सेवा आयोग भर्ती के लिए सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क अलग अलग है, कृपया आप एक बार नोटिफिएक्शन में अवश्य देख ले, इस भर्ती में 42 एक्जीक्यूटिव ऑफिसर पद है, इस पदों का आवेदन शुल्क नीचे दे रखा है।

Cast (जाति)आवेदन शुल्क 
SC / ST (एससी / एसटी )कोई शूल नही लिया जाएगा
OBC( ओबीसी)100 रुपए 
Genral( सामान्य)100 रुपए 
शारीरिक विकलांग कोई शूल नही लिया जाएगा

 टीएनपीएससी लोक सेवा आयोग भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया

  •  टीएनपीएससी लोक सेवा आयोग भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सब से पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसका होम पेज खुलने के बाद आपको अपना पद का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा।
  • इस फॉर्म को ध्यान से भरने के बाद आपको सबमिट कर देना है।
  • यदि आप जनरल या ओबीसी कैटेगरी के हो तो आपको 100रुपए का शुल्क जमा करवाना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपका आवेदन सफल हो जाएगा, फिर आपको इससे प्रिंट निकलवाना है।

FAQ

टीएनपीएससी लोक सेवा आयोग भर्ती हेतु आवेदन कहा से करे?

टीएनपीएससी लोक सेवा आयोग भर्ती हेतु आवेदन आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर करना है।

टीएनपीएससी लोक सेवा आयोग भर्ती की आयु सीमा क्या होगी?

टीएनपीएससी लोक सेवा आयोग भर्ती के लिए आपकी उम्र 25 वर्ष से 37 वर्ष होना चाहिए।

टीएनपीएससी लोक सेवा आयोग भर्ती के लिए कब तक किया जा सकता है?

टीएनपीएससी लोक सेवा आयोग भर्ती के लिए आप 30 जुलाई 2022 से 27 अगस्त तक आप आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *