SSC क्या है? SSC में क्या क्या पोस्ट होती है? SSC सैलरी, योग्यता, Exam Pattern की सम्पूर्ण जानकारी

SSC kya hai? SSC में क्या क्या पोस्ट होती है?: आज के इस दौर में बहुत से छात्र छात्राएँ सरकारी नौकरी के पीछे भाग रहे हैं क्योंकि कुछ छात्रों के पास दूसरा विकल्प नहीं होता और कुछ छात्र ऐसे होते है जिनका अच्छी सरकारी नौकरी करना एक सपना होता है। इसके लिए बहुत से छात्र/छात्राएँ मेहनत भी कर रहे हैं। कुछ के सपने पुरे हो जाते हैं और कुछ के सपने सपने ही रह जाते है। आज हम आपको एक ऐसे सरकारी नौकरी के विषय में बताने जा रहे है जो केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है और UPSC के बाद सबसे ज्यादा सैलरी, सरकारी सुविधा व अन्य सभी सुविधाएं दी जाती है।

इस पोस्ट में हम आपको SSC के विषय में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं। इस पोस्ट में SSC क्या है? SSC में क्या क्या पोस्ट होती है? SSC की तैयारी कैसे करें? एसएससी पोस्ट, सैलरी, योग्यता, Exam Pattern, SSC Syllabus आदि की सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी।

SSC Kya hai | SSC kya hota hai

Staff Selection Commission (SSC) जिसको हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग का जाता है। यह भारत सरकार के अंतर्गत एक संगठन है, जोकि भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों तथा Departments में कर्मचारियों की भर्ती करता है। एसएससी का मुख्य उद्देश्य हर साल लाखों लोगों के बीच से कर्मचारी नियुक्त के लिए पात्र और योग्य उम्मीदवारों को नियोजित करना है।

एसएससी का मुख्य उद्देश्य हर साल लाखों लोगों के बीच से कर्मचारी नियुक्त के लिए पात्र और योग्य उम्मीदवारों को नियोजित करना है। एसएससी के द्वारा नियुक्त किया गया स्टाफ सरकार विभाग में कार्य करते हैं जहां पर उनकी जरूरत होती है। SSC की स्थापना 1975 में की गई थी।

एसएससी की चयन प्रक्रिया बहुत ही साफ और पारदर्शी होता है। परीक्षा में पास होने के बाद, उम्मिद्वारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू में कैंडिडेट्स के कम्युनिकेशन और पर्सनैलिटी के स्किल्स टेस्ट किए जाते हैं। एसएससी के द्वारा हर साल बहुत सारी परीक्षाओं का आयोजन होता है जिनमे मुख्यतः- कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL), एसएससी जूनियर इंजीनियर (JE), मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), एसएससी जीडी कांस्टेबल (GD Constable) और स्टेनोग्राफर शामिल है।

OrganizationStaff Selection Commission (SSC)
स्थापना4 नवंबर 1975
संगठन प्रकारसरकारी संगठन
Head QuarterNew Delhi
सर्विसअराजपत्रित कर्मचारियों की भर्ती करना
चेयरमैनएस किशोर ( आईएएस )
पुराना नामSubordinate Service Commission
Official Websitessc.nic.in

SSC ka Full Form kya hota hai

SSC का Full Form Staff Selection Commission होता है तथा SSC को हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं।

Staff Selection Commission ( SSC) Head Quarter

कर्मचारी चयन आयोग का मुख्य हेड क्वार्टर नई दिल्ली में है। जबकि इसके क्षेत्रीय हेड क्वार्टर सात हैं। जिनमें Prayagraj, Mumbai, Kolkata, Guwahati, Chennai, Bangalore तथा New Delhi शामिल है। इसके अलावा इसके दो सब रीजनल ऑफिस भी हैं, जोकि Raipur और Chandigarh में है।

SSC Me Kon Kon Si Post Hoti Hai?

कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों में विभिन्न प्रकार के कर्मचारियों की भर्ती करता है। आइए जानते हैं, कि SSC द्वारा कौन-कौन सी परीक्षाएं करवाई जाती हैं।

  • SSC CHSL(Combined Higher Secondary Level)
  • SSC CGL (Combined Graduate Level)
  • SSC JHT(Junior Hindi Translator)
  • SSC MTS (Multi Tasking Staff)
  • SSC STENO (Stenographer)
  • SSC JE (Junior Engineer)
  • SSC GD (General Duty) CONSTABLE
  • SSC CPO (Central Police Organization)

SSC me kitne exam hote hai | एसएससी पोस्ट, सैलरी, योग्यता, Exam Pattern

SSC CHSL Kya hai | SSC CHSL क्या है?

SSC CHSL का Full Form Combined Higher Secondary Level है जिसे हिंदी में संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर कहते हैं। इसमें आवेदन करने की Eligibility 10+2 यानी 12वीं पास होती है। इसके अंतर्गत भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों तथा विभागों में ग्रुप सी कर्मचारियों जैसे- डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), लोअर डिवीज़न क्लर्क(LDC), जूनियर सचिवालय सहायक(JSA), न्यायलय लिपिक आदि पदों पर भर्ती की जाती है।

सैलरी

  • लोवर डिवीज़न क्लर्क (LDC)/ जूनियर सचिवालय सहायक (JSA): Pay Level-2 (Rs.19,900-63,200).
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): Pay Level-4 (Rs. 25,500-81,100) and Level-5 (Rs. 29,200-92,300).
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), Grade ‘A’: Pay Level-4 (Rs. 25,500-81,100).

उम्र सीमा – 18-27 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता – भारत में मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड/संस्थान से बारहवीं पास होना चाहिए।

SSC CGL kya hai | SSC CGL क्या है?

SSC CGL ka Full Form Combined Graduate Level होता है तथा CGL Ko Hindi में संयुक्त स्नातक स्तर कहते हैं। SSC CGL की परीक्षा का आयोजन एसएससी हर साल करता है जिसमें लाखों उम्मीदवार हर साल आवेदन करते हैं। इसमें मुख्य रूप से Group B तथा Group C से संबंधित विभिन्न भर्तियां निकाली जाती हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद आप केंद्रीय सरकार के विभिन्न विभागों में जैसे – सीबीआई, उत्पाद शुल्क, नारकोटिक्स, एनआईए, आदि में जा सकते हैं।

उम्र सीमा – 18-30 वर्ष

सैलरी – एसएससी सीजीएल में आपको सैलरी 47,600 रुपए से लेकर 1,51,100 रुपए तक मिलती है।

शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

Conclusion (निष्कर्ष)

कर्मचारी चयन आयोग एक बहुत ही महत्वपूर्ण और भरोसेमंद निदेशक है जो हर साल लाखों उम्मीदवारों के बीच से सरकार नौकरी के लिए योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त करती है। SSC के द्वारा घोषणा की गई परीक्षाओं के लिए पात्र उम्मीदवार, अपने भविष्य के लिए बहुत ही अच्छे अवसर के तौर पर देख सकते हैं। एसएससी की चयन प्रक्रिया साफ और पारदर्शी है और उम्मीदवारों को उनके कौशल और प्रतिभा के आधार पर नियुक्ति मिलती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *