SSC GD Constable Recruitment 2022 Notification [Out] 24369 Posts, Salary, Apply @ssc.nic.in

SSC GD Constable Recruitment 2022:- कर्मचारी चयन आयोग ने SSC GD New Vacancy 2022-23 के तहत कुल 24,369 रिक्त पदों के लिए Official Notification अपने वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दिया है | आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 27 October 2022 से शुरू कर दिया गया है इच्छुक महिला एवं पुरुष उम्मीदवार जो SSC GD Constable Vacancy 2022 Online Form भरना चाहते हैं वो 30 नवम्बर तक official website ssc.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Civil Services में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले लाखों युवाओ के लिए ये सुनहरा अवसर है | एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।

SSC GD Notification 2022-2023

Staff Selection Commission ने SSC GD Constable Bharti 2022 के तहत कुल 24,369 रिक्त पदों के लिए ऑफिसियल नोटीफिकेशन ssc.nic.in पर जारी कर दिया है| जिसमे अलग अलग प्रकार के बहुत सारे पद शामिल किया गया है जैसे -बीएसएफ के लिए कुल 10497 पद , सीआईएसएफ के लिए कुल 100 पद , सीआरपीएफ के लिए कुल 8911 पद  , एसएसबी के लिए कुल 1284 पद , आईटीबीपी के लिए कुल 1613 पद , असम रायफल्स के लिए कुल 1697 पद , एसएसएफ के लिए कुल 103 पद रखी गयी है | इन पदों पर काम करने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 30 नवम्बर 2022 तक online apply कर सकते हैं।

SSC GD Vacancy 2022 in Hindi

SSC GD की भर्ती में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 30 नवम्बर शाम तक रखी गयी है | ऐसे में योग्य एवं शिक्षित उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | आवेदन करने के लिए शैक्षिणिक योग्यता , आयु सीमा , आवेदन फीस , सिलेक्शन प्रक्रिया और कौन कौन की डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी इन सभी जानकारी नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से जान सकते हैं और अधिक जानकारी को जानने के लिए SSC GD Constable भर्ती के नोटिफिकेशन को जरुर देखे |

SSC GD Constable 2022 भर्ती का नोटिफिकेशन 24369 पदों पर जारी किया गया है। इसमें बीएसएफ के 10497 पद, सीआईएसएफ के 100 पद, सीआरपीएफ के 8911 पद, एसएसबी के 1284 पद, आईटीबीपी के 1613 पद, असम राइफल के 1697 पद, एसएसएफ के 103 पद रखे गए हैं।

 

SSC GD Constable Recruitment 2022

SSC GD Constable Recruitment 2022: Overview 

Post Name SSC GD Constable 2022
Post Date 28/10/2022
Post Type  Job Vacancy
Total Post 24369
Start Date 27/10/2022
Last Date 30/11/2022
Apply Mode Online
Application fee  General/OBC:- 100/-, No application fee for other category candidates.
Official website https://ssc.nic.in/
Note परीक्षा में सभी प्रश्न मैट्रिकुलेशन लेवल के पूछे जायेंगे, टेस्ट की संभावित तिथि जनवरी 2023 है।

SSC GD Constable Recruitment 2022 Vacancy Details

SSC (staff selection commission ) जीडी कांस्टेबल की भर्ती में अलग अलग प्रकार की बहुत सारे पदों पर पर यह भर्ती निकाली गयी है | जिसमे कुल 24369 पदों के लिए यह भर्ती निकाली गयी है | जिसे नीचे बताया गया हैं |
  • BSF: 10497 Posts
  • CISF: 100 Posts
  • CRPF: 8911 Posts
  • SSB: 1284 Posts
  • ITBP: 1613 Posts
  • AR: 1697 Posts
  • SSF: 103 Posts
  • Total: 24369

SSC GD Constable Recruitment 2022

SSC GD Constable Age Limit

SSC GD New Vacancy 2022-23 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष रखी गयी है | SSC (staff selection commission ) जीडी कांस्टेबल की भर्ती  में उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार की जायेगी और आरक्षित वर्ग के युवाओं को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छुट दिए जाने की प्रावधान रखी गयी है |

  • Minimum age limit:- 18 years.
  • Maximum age limit:- 23 years.
  • Age relaxation as per official notification.

SSC GD Constable Recruitment 2022 Application Fee

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की आवेदन फीस न्यूनतम 100 /- रूपये रखी गयी है वही सभी वर्ग के महिलाओ ,अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन फीस निःशुल्क रखी गयी है | पेमेंट का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेगे |

  • General/OBC :-100/-
  • SC/ST/Ex Serviceman :- 0/-
  • All Category female :- 0/-
  • Payment mode :- Online

SSC GD Constable Recruitment 2022 Educational Qualification

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2022 के लिए के लिए उम्मीदवारों की शैक्षिणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवी कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए |

  • Qualification :- 10 वी पास

SSC GD Constable Salary Post wise

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती 2022 के लिए के लिए उम्मीदवारों की सैलरी पद के अनुसार अलग अलग रखी गयी है जिसमे BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSF, SSB, NIA and Riflemen के लिए न्यूनतम सैलरी 21,700/- रूपये से लेकर अधिकतम 69,100/- रूपये तक रखी गयी है वही Sepoy in NCB के लिए न्यूनतम सैलरी 18,000/- रूपये से लेकर अधिकतम 56,900/- रूपये तक रखी गयी है |

Posts/Force Salary
Sepoy in NCB Pay Level-1 (Rs Rs.18,000 to 56,900)
BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSF, SSB, NIA and riflemen Pay Level-3 (Rs 21,700-69,100 )

SSC GD Constable 2022 Selection Process

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती में उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड रिटेन एग्जाम ,फिजिकल टेस्ट , डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा |
  • ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लिखित परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • शारीरिक मापन परीक्षण
  • मेडिकल परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन

SSC GD Syllabus and Exam Pattern 2022

Computer Based Examination: कंप्यूटर आधारित टेस्ट में कुल 80 प्रश्न होंगे और सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। परीक्षा निम्नलिखित संरचना में होगी:

Part Subject No. of Questions Maximum Marks
A General Intelligence & Reasoning 20 40
B General Knowledge & General Awareness 20 40
C Elementary Mathematics 20 40
D English/ Hindi 20 40
Total 80 160
Exam Duration : 60 Minutes

SSC GD Constable Vacancy 2022 Physical Test

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती में उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन CBT टेस्ट क्वालीफाई करना होगा उसके बाद क्वालीफाई के 10 गुना उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा उसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट का मापन किया जाएगा | उसके बाद मेडिकल टेस्ट क्वालीफाई करने के बाद उनका एसएससी जीडी कांस्टेबल में चयन किया जाएगा | वही एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों को फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट में छुट दिया जाएगा और फिजिकल एफिशिएंसी नही करवाई जायेगी लेकिन एक्स सर्विसमैन के उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट को क्वालीफाई करना बहुत अनिवार्य है |

SSC GD 2022 Physical Efficiency Test (PET)

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती में उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार रखा गया है | जिसमे सभी पुरुष वर्ग के उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किलोमीटर की रनिंग के साथ साथ 6.30 मिनट में 1600 मीटर की रनिंग करना होगा और सभी महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए  8.30  मिनट में 1600 मीटर के साथ साथ 4 मिनट में 800 मीटर की रनिंग करनी होगी |

Race
Male Female Remarks
5 Kms in 24 minutes 1.6 Kms in 8 ½ minutes सभी उम्मीदवारों के लिए।
1.6 Kms in 6 ½ minutes 800 metres in 4 minutes लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए।

SSC GD Constable Recruitment 2022 Physical Efficiency Test (PET)

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती में उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया में मापन कुछ इस प्रकार रखी गयी है | जिसमे पुरुष वर्ग के उम्मीदवारों की हाइट 170 सेंटीमीटर ,महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हाइट 157 सेंटीमीटर ,और पुरुष (ST Candidates) के लिए हाइट 162.5 सेंटीमीटर ,महिला (ST Candidates) के लिए हाइट 150 सेंटीमीटर , सभी पुरुष (ST Candidates of North Eastern States) के लिए 157 सेंटीमीटर और सभी महिला ST Candidates of North Eastern States के लिए 147.5 सेंटीमीटर रखी गयी है |

Height
Male Female
All candidates 170 157
ST Candidates 162.5 150
All ST Candidates of North Eastern States 157 147.5

Chest :

  • Male General, SC, OBC: 80 cm (Unexpanded) & 5 cm minimum expansion
  • Male ST: 76 cm (Unexpanded) & 5 cm minimum expansion
  • Female: NA

How to Apply SSC GD Constable Recruitment 2022 Online Application form

एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती में उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है | इसकी क्या प्रक्रिया है सभी जानकारी नीचे दी जा रही है ,उम्मीदवार नीचे दी गयी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके SSC GD Constable Recruitment 2022 के लिए आवेदन बहुत ही आसानी से कर पायेंगे |

  • उम्मीदवार को सबसे पहले SSC GD Constable के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा |
  • इसके बाद ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढना होगा |
  • इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को सही सही भरना होगा |
  • इसके बाद सभी मांगे गए डाक्यूमेंट्स ,फोटो एवं सिग्नेचर को अपलोड करना होगा |
  • इसके बाद उम्मीदवार अपनी केटेगरी को सलेक्ट करके आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा |
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रखना होगा |

SSC GD Constable Recruitment 2022 Important links

SSC GD Constable Recruitment 2022 27 October 2022
Last Date Online Application form 30 November 2022
Apply Online Click HereIB Recruitment 2022
Official Notification Click HereIB Recruitment 2022
Official Website Click HereIB Recruitment 2022
यह भी पढ़ें
सारांश 
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी , अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई हैं तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके |
धन्यवाद !!!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *