Bihar State Food Corporation Vacancy 2022: लेखापाल और लिपिक के 90 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

Bihar State Food Corporation Vacancy 2022 :- बिहार सरकार के तरफ से बहुत ही अच्छी अपडेट निकलकर सामने आई है | जिसमे Bihar State Food Corporation के तरफ से लेखापाल और लिपिक के कुल 90 पदों पर ऑफिसियल नोटीफिकेशन जारी किया गया है | बिहार स्टेट फूड कॉरपोरेशन के तरफ से निकाली गयी भर्ती में आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिया जाएगा | ऐसे में अगर आप भी बिहार में लेखापाल और लिपिक के पदों पर नौकरी करने को इच्छुक हैं तो आप इसमें आवेदन कर सकते हैं |

Bihar State Food Corporation Vacancy 2022 के तहत निकाली गयी इस भर्ती में योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं | बिहार स्टेट फूड कॉरपोरेशन भर्ती 2022 के द्वारा 90 पदों पर आवेदन को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर दिए गया है जिसके माध्यम से आप सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | Bihar State Food Corporation Vacancy के तरफ से जारी किये गए विज्ञापन के अनुसार 01/11/2022 से पहले आप इसमें आवेदन कर सकते हैं |

Bihar State Food Corporation Vacancy 2022

Bihar State Food Corporation Vacancy 2022: Overview

Post Bihar State Food Corporation Vacancy 2022
Category Recruitment
Apply Start 15/10/2022 
Total Post 90
Last Date 01/11/2022
Application Mode Offline
 Portal Link Click HereBihar State Food Corporation Vacancy 2022

Bihar State Food Corporation Vacancy 2022 Important date 

Bihar State Food Corporation Recruitment 2022 में यह भर्ती दो अलग अलग प्रकार के लेखापाल और लिपिक पदों के लिए निकाली गयी है | जिसमें आवेदन करने के लिए ऑफिसियल नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है | जिसमे इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी दे दी गयी है जिसे आपलोग देख कर समझ सकते हैं | लेखापाल और लिपिक पदों पर आवेदन करने प्रारंभिक तिथि 15/10/2022 से शुरू होकर अंतिम तिथि 01/11/2022 तक रखी गयी है |

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 15/10/2022
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 01/11/2022

Bihar State Food Corporation Vacancy 2022 Eligibility

बिहार स्टेट फूड कॉरपोरेशन के लेखापाल और निम्न्बर्गीय लिपिक पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग अलग रखी गयी है |

  • लेखापाल :- राज्य सरकार / केंद्र सरकार के बिभिन्न विभागों / निगमों / बोर्ड / निकायों से लेखापाल अथवा समकक्ष पदों से सेवानिवृत होना चाहिए और उसका चरित्र अच्छी के साथ साथ शारीरिक रूप से कार्य करने में सक्षम होनी चाहिए |
  •  निम्न्बर्गीय लिपिक :- राज्य सरकार / केंद्र सरकार के बिभिन्न विभागों / निगमों / बोर्ड / निकायों से लेखापाल अथवा समकक्ष पदों से सेवानिवृत होना चाहिए और उसका चरित्र अच्छी के साथ साथ शारीरिक रूप से कार्य करने में सक्षम होनी चाहिए |

Bihar State Food Corporation Vacancy 2022 Age Limit 

बिहार स्टेट फूड कॉरपोरेशन के लेखापाल और निम्न्बर्गीय लिपिक पदों की भर्ती के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष निर्धारित की गयी है | आयु की गणना आवेदन करने की अंतिम तिथि को आधार मानकर की जायेगी | यह भर्ती सम्बिदा के आधार पर लिए जायेंगे | जिसकी कार्य करने की अबधि एक साल की होगी |

  • लेखापाल :- 65 Years.
  • निम्नवर्गीय लिपिक :- 65 Years.
  • For Age Relaxation Kindly Read Notification.

Bihar State Food Corporation Vacancy 2022 Application Fee 

बिहार स्टेट फूड कॉरपोरेशन के तहत लेखापाल और निम्न्बर्गीय लिपिक के पदों पर आवेदन करने की फीस  निःशुल्क रखी गयी है | इसमें किसी भी प्रकार का फीस नही लिया जाएगा |

Bihar State Food Corporation Vacancy 2022 Post Details

बिहार स्टेट फूड कॉरपोरेशन के लेखापाल और निम्न्बर्गीय लिपिक के लिए अलग अलग पदों की संख्या निर्धारित की गयी है |

Post name Number of post
लेखापाल 09
निम्नवर्गीय लिपिक 81
Total number of post 90

Bihar State Food Corporation Vacancy 2022 Selection process 

बिहार स्टेट फूड कॉरपोरेशन के तहत लेखापाल और निम्न्बर्गीय लिपिक के पदों पर विधार्थियो का चयन अनुभव के आधार पर किया जाएगा | लेखापाल और निम्न्बर्गीय लिपिक के पदों पर आवेदन केवल सेवानिर्वित ब्यक्ति ही कर सकते हैं | इसकी भर्ती सम्बिदा के आधार पर की जायेगी जिसकी कार्य करने की अवधि एक साल की होगी |

How to Apply Bihar State Food Corporation Vacancy 2022

  • लेखापाल और निम्नवर्गीय लिपिक के पदों पर आवेदन करने के लिए अभियर्थियो को ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा |
  • आवेदन करने के लिए अभियार्थी सबसे पहले इसके दिए गए लिंक को download करके ध्यान से पढ़ें |इसके बाद ऑफिसियल नोटीफिकेशन में दिए गए आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह से प्रिंट कर लें |
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी को अच्छी प्रकार से भर लें |
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ सभी मांगे गए जरुरी दस्तावेज की छायाप्रति सल्ग्न्न करें |
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को 1 नवम्बर 2022 तक शाम 5 बजे निर्धारित समय से पहले बिहार स्टेट फ़ूड एंड सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन ली0 , “खाद्य भवन” दारोग राय पथ ,आर ब्लॉक ,रोड नं 2 पटना 800001 के कार्यालय में हाथो -हाथ/डाक से जमा कर सकते है या दिए गए पते पर भेज सकते हैं |
  • आवेदन जमा करने का स्थान :- प्रबंध निदेशक ,बिहार स्टेट फ़ूड एंड सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन ली0 , “खाद्य भवन” दारोग राय पथ ,आर ब्लॉक ,रोड नं 2 पटना 800001 के कार्यालय |
  • आवेदन हाथो -हाथ या डाक के माध्यम से भेज सकते हैं |

Bihar State Food Corporation Vacancy 2022 Important Useful Links

Form Download Click HereBihar State Food Corporation Vacancy 2022
Download Notification

Click HereBihar State Food Corporation Vacancy 2022

Official Website Click HereBihar State Food Corporation Vacancy 2022

यह भी पढ़ें

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *